सड़क पर दौड़ रहे भारी वाहनों से हो जाये सतर्क, नजर हटी दुर्घटना घटी, कार पर गत्तों का ढेर गिरने से इस शख्स की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

0
9

ठाणे / नेशनल हाईवे हो या फिर स्टेट हाईवे, दोनों ही मार्ग पर बेलगाम तरीके से भारी वाहनों को दौड़ते आसानी से देखा जा सकता है | राहगीर हो या वाहन सवार ऐसे वाहनों से सतर्क होना बेहद जरुरी है | वर्ना नजर हटी दुर्घटना घटी | महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक पुल से गुजर रहे ट्रक के अचानक अनियंत्रित होने से उस पर रखा गत्तों का ढेर नीचे से गुजर रही एक कार पर गिर गया | इस नज़ारे को देखकर लोगों की सांसे फूल गई | एक ओर जहाँ अनियंत्रित ट्रक पलट गया, वही दूसरी ओर गत्तों का ढेर गिरने से कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई | जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना शहर के घोदबुंदेर सड़क पर वाघबिल नाका में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाघबिल पुल पर एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ठाणे आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि ट्रक पर लदा गत्तों का ढेर पुल के नीचे से गुजर रही कार पर गिर गया, जिससे कार की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़े : SSR की मौत का राजनैतिक कनेक्शन चर्चा में, AIIMS रिपोर्ट गले नहीं उतर रही लोगों के, बीजेपी -शिवसेना की अचानक नजदीकी से सुशांत की मौत का मामला फिर गहराया, शेखर सुमन समेत कई कलाकारों ने कहा- केस को किया गया हाईजैक

उन्होंने बताया कि कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। जबकि कार चला रहा 38 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है | मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद ट्रक में सवार ड्राइवर और क्लिनर फरार है |