BCCI ने छत्तीसगढ़ से छीनी भारत-बांग्लादेश वन डे मैच की मेजबानी , ये रही वजह | 

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोशिएसन की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने भारत-बांग्लादेश अंडर 23 मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ से छीनकर, लखनऊ को दे दी है। मेजबानी छीनने को लेकर बीसीसीआई ने हवाला दिया है कि छत्तीसगढ़ में खराब मौसम के चलते मैच करना संभव नहीं है। चार साल बाद छत्तीसगढ़ को बड़े मैच की मेजबानी करने का मौका मिला था , लेकिन वह भी मैच के नौ दिन पहले दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया | 

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने बताया कि रायपुर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है और आगामी दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है | जिसको देखते हुए पांच दिवसीय अंडर-23 भारत-बांग्लादेश के मैच को लखनऊ शिफ्ट करना पड़ा है | उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से अटलनगर (नया रायपुर) के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का ग्राउंड और पिच गीला है , जिसकी जानकारी BCCI को दी गई | निरिक्षण करने के बाद मैच को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया | पांच मैचों सीरीज का वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ में 19 सितंबर से शुरू होना था , जो 27 सितंबर तक चलता | इससे पहले रायपुर स्टेडियम में 20-20 मैच खेले जाते थे, लेकिन 11 साल बाद इस मैदान में अब वनडे और टेस्ट क्रि​केट भी खेले जाने की उम्मीद जागी थी। अब छत्तीसगढ़ की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।