क्वारेंटाइन सेंटर में बार डांसरों ने मचाया धमाल, मांग रही शराब और गुटखा, मामला दर्ज होने के बावजूद शराब की तलब से हंगामा, रात में नाचने लगती है बार बालाये

0
5

मुरादाबाद वेब डेस्क / क्वारेंटाइन सेंटर से रोजाना नई नई खबरे आ रही है | अब एक क्वारेंटाइन सेंटर से बार बालाओं के नाचने गाने और शराब की मांग की खबरे आ रही है | वे प्रशासन से गुटखा, पान और शराब की मांग कर रही है | क्वारेंटाइन सेंटर में तैनात कर्मी उनकी मांगों से परेशान है | यह भी बताया जा रहा है कि वक़्त काटने के लिए ये बार बालाये गाहे बगाहे नाचने गाने लगती है | मोबाइल पर गाना चला कर ठुमके लगाना आम हो चला है | क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कई संदेही उनसे खुश है तो कुछ ऐसे भी है जिन्हे परेशानी उठानी पड़ रही है |

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एमआईटी में क्वारंटान कराई गई बार बालाओं की हरकतों से कर्मचारी परेशान हो चुके हैं। ये बार बालाये बाहर से गुटखा, पान और शराब मंगाने भी कोशिश कर रही है। इससे पहले हंगामा करने पर उनके खिलाफ एक बार मुकदमा दर्ज हो चुका है। दरअसल शहर की सिविल लाइंस के आदर्श कालोनी में बीते 16 मई को मुम्बई से बार बालाओं समेत करीब 70 लोग आए थे। इस जत्थे में शामिल तीन बार बालाओं समेत पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद 19 मई को प्रशासन ने सभी को एक ही क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया था। अब यह जत्था रात में बेकाबू हो जाता है | शराब की मांग करते हुए बार बालाओं ने हंगामा शुरू कर दिया है।

क्वारेंटाइन सेंटर में डांस और हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मुकदमा भी दर्ज किया था। लेकिन उसका कोई फर्क नहीं पड़ा | प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर में जाकर बार बालाओं की काउंसिलिंग की थी। इसके बावजूद उनकी हरकतें नहीं रुक रही है।

यह भी बताया जा रहा है कि स्थानीय बार बालाये जब अपने घरों से कपड़ा मंगवाती है तो उसके अंदर ही गुटखा छिपाकर ले जाया जाता है। एक व्यक्ति से पुलिसकर्मी 25 गुटखा बरामद भी कर चुके हैं। मुरादाबाद के एएसपी दीपक भूकर ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि वहां गुटखा, शराब मंगवाने और बच्चों के हिस्से का दूध पीने की शिकायत मिली थी। क्वारंटाइन सेंटर जाकर काउंसिलिंग की गई है। उनके मुताबिक बार बालाये यदि ज्यादा परेशान करेंगी तो कड़ाई से निपटा जायेगा |