Bahraich Wolf Attack: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का अटैक जारी, हमले में 11 साल की बच्ची घायल…..

0
51

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां आए दिन भेड़िया बच्चों को उठाकर ले जा रहा है। मैकूपुरवा में भेड़िये ने फिर एक बच्ची पर हमला किया है। बीती रात भेड़िया यहां से 11 साल की बच्ची को जबड़े में दाबकर उठा ले गया। भेड़िये के अटैक से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। मासूम को इलाज के लिए सीएचसी महासी में भर्ती करवाया है। बताया कि बच्ची को गंभीर रूप से घायल हालत में भर्ती कराया गया। बच्ची का इलाज अभी चल रहा है।

बहराइच में लगातार भेड़ियों के अटैक हो रहे हैं। भेड़ियों अभी तक 8 मासूम समेत 10 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। साथ ही कई लोग इसके अटैक से घायल हैं। इससे देखते हुए वन विभाग ने एक्शन मोड में आते हुए भेड़ियों को पकड़ने की शुरुआत की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिनों में 5 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। अन्य गाड़ियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जा रहा है और थर्मल ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

बहराइच में बढ़ते भेड़ियों के अटैक को देखते हुए गांव के लोगों को घर में सुरक्षित रहने की और दरवाजों को सही से बंद करके सोने की सलाह की गई है। साथ ही बच्चों और बड़ों को अकेले बाहर न घूमने के लिए कहा गया है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए गांवों में पुलिसकर्मियों और शूटरों की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं पुलिस के साथ वन विभाग की टीम भी रात में पेट्रोलिंग कर रही है।