कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आए, आयशा टाकिया के पति ने दिखाई दरियादिली, क्वारंटीन सेंटर के लिए बीएमसी को दिया अपना होटल

0
5

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / कोरोना वायरस से महामारी पूरी दुनिया पर अपना कहर देखने को मिल रहा है। देश में अभी तक कुल 13387 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार के साथ ही साथ सितारे भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं |फिल्म वांटेड में काम कर चुकीं अभिनेत्री आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी मदद के लिए आगे आए हैं। फरहान आजमी ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को अपना गल्फ होटल क्वारंटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया है।  

इस बात की जानकारी खुद फरहान ने सोशल मीडिया पर दी है। फराहन ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गल्फ होटल एक स्टैंडिंग ओवेशन का हकदार है क्योंकि यह हर बार मुसीबत के समय काम आता है। 1993 के दौरान हुए दंगे में धारावी, प्रतीक्षा नगर और दूसरे क्षेत्र के लोग यहां ठहरे और आज कोरोना के संकट के समय यह उनके काम आ रहा है जो हमें बचा रहे हैं।’

https://www.instagram.com/p/B_CjqVhhFyG/?utm_source=ig_web_copy_link

फरहान का ये होटल साउथ मुंबई में स्थित है। फरहान की इस मदद को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं याद दिला दें कि हाल ही में फरहान ने जरूरतमंदों को कुछ राहत सामग्री भी पहुंचाई थी। बता दें कि साल 2009 में फरहान और आयशा टाकिया की शादी हुई थी।

ये भी पढ़े :फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया कविता, चेहरों पर अपने मास्क पहन रहे हो.. तो जिंदा हो तुम का कोरोना वर्जन

बात आयशा टाकिया के फिल्मी करियर की करें तो लंबे वक्त से वो सिनेमा से दूर हैं। आयशा ने सिर्फ चार साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। फाल्गुनी पाठक के एल्बम के गाने ‘मेरी चूनर उड़ उड़ जाये’ से आयशा को पहचान मिली थी। आयशा टाकिया की पहली फिल्म 2004 में आई ‘टार्जन द वंडर कार’ थी। इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। वहीं आयाशा ‘वॉन्टेड’, ‘दिल मांगे मोर’, ‘शादी नंबर-1’, ‘शादी से पहले’, ‘कैश’, ‘पाठशाला’ और ‘दे ताली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं  हैं।