Asteroid 2013 FW13: 53108 KM प्रति घंटा! भयानक स्पीड से पृथ्‍वी की तरफ आ रहा एस्टेरॉयड, NASA का अलर्ट

0
71

Asteroid News: पृथ्‍वी के पास से एक स्काईस्क्रैपर जितना बड़ा एस्टेरॉयड गुजरने वाला है. 2013 FW13 नामक इस एस्टेरॉयड का व्यास लगभग 510 फीट है. NASA के अनुसार, एस्टेरॉयड 2013 FW13 बुधवार (18 सितंबर) को धरती के पास से गुजरेगा. इस दौरान यह पृथ्‍वी से 20.02 लाख मील यानी करीब 32,50,874 किलोमीटर दूर रहेगा. भले ही यह डिस्टेंस काफी ज्यादा लगे, लेकिन ब्रह्मांडीय दूरी के लिहाज से यह नजदीकी एनकाउंटर है. NASA ने पब्लिक को भरोसा दिया है कि इस एस्टेरॉयड से फिलहाल पृथ्‍वी को कोई खतरा नहीं है.

Asteroid 2013 FW13 की खोज 2013 में की गई थी. हवाई में लगे Pan-STARRS टेलीस्कोप की मदद से एस्ट्रोनॉमर्स ने इसे खोजा था. यह एक नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट (NEO) है. NEO उन ब्रह्मांडीय पिंडों को कहा जाता है जो पृथ्‍वी की कक्षा के 30 लाख मील के दायरे में आते हैं. यह एस्टेरॉयड अपोलो ग्रुप का हिस्सा है. ऐसे एस्टेरॉयड नियमित अंतराल पर धरती के पास से गुजरते हैं.

एस्टेरॉयड 2013 FW13 के 18 सितंबर को पृथ्‍वी के करीब से गुजरने पर खतरा भले ही न हो, लेकिन यह हमें धरती के नजदीक आने वाले एस्टेरॉयड्स पर नजर रखने की अहमियत समझाता है. अगर किसी वजह से इन एस्टेरॉयड्स की कक्षा में बदलाव हुआ तो ये बड़ा खतरा बन सकते हैं.

उन एस्टेरॉयड्स की संख्या हजारों में हैं जो धरती के पास से गुजरते हैं. इनकी कक्षा में छोटा सा बदलाव भी इन्हें भविष्य में पृथ्‍वी के लिए खतरनाक बना सकता है. धीरे-धीरे वह बदलाव एस्टेरॉयड की ट्रेजेक्टरी को प्रभावित करने लगता है. अगर उस ट्रेजेक्टरी में पृथ्‍वी भी आई तो हमें एस्टेरॉयड को खत्म करने के इंतजाम करने होंगे.