नशे के लिए घर पर मांगे पैसे, मना करने पर रचा खूनी खेल, खून से लथपथ मिली मां-बहन की लाश

0
4

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक नशेड़ी युवक के सिर पर खून सवार हो गया. आरोपी युवक ने चाकुओं से गोदकर अपनी मां और बहन को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था. इस बात को लेकर जब बहन ने मना किया और उसे फटकार लगाई तो आरोपी भाई गुस्से में आ गया. आरोपी ने चाकू उठाकर अपनी बहन पर हमला बोल दिया. जब मां ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने मां और बहन दोनों की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. मामला कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड के आदर्श नगर कॉलोनी का बताया जा रहा है.

पुलिस ने मामले की जानाकरी देते हुए बताया कि आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाले कर्मी रामकिशुन दास शुक्रवार की सुबह छह बजे प्रथम पाली की ड्यूटी में गया था. घर में उसकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी आंचल व पुत्र अमन दास मौजूद थे. करीब 11 बजे अमन ने पड़ोस में रहने वाले कर्मी को फोन लगा कर कहा कि वह आईटीआई में प्रवेश लेने कोरबा आया हुआ है.

मां ने उसे कुछ सामान लाने कहा था, पर वह भूल गया है. मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन बात नहीं हो पा रही है. अमन ने पड़ोसी से उसकी मां की बात कराने का आग्रह किया. जब पड़ोसी उसके घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. यहां अमन की बहन और मां की लाश खून से लथपथ हालत में मिली. पड़ोसी ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों के साथ पुलिस को भी दी. कुसमुंडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

जांच में बेटे पर गया शक
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि अमन दास आदतन नशेड़ी है. वह शराब के साथ गांजा और कई तरह के ड्रग्स का सेवन करता है. पुलिस ने डॉग स्कावड को घर में छोड़ा इसके बाद बाहर सभी लोगों के पास छोड़ा तो कुत्ता सुगंध जानकर अमन के पास खड़ा हो गया. इसके बाद पुलिस ने अमन को हिरासत में लिया. पहले तो अमन पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया है.

पुलिस को अमन ने बताई हत्या की वजह
अमन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे अन्य दिनों की तरह उसने घर से पैसे मांगे. बताया जा रहा है कि इस पर बहन आंचल ने आपत्ति जताई और उसे फटकारा. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. नशे की हालत में अमन रसोई में रखा बड़ा चाकू उठा लाया और आंचल पर वार करने लगा. अंचल खून से वह लथपथ हो गई और जान बचाने किसी तरह भाग कर बाथरूम में घुस गई. अमन दरवाजा तोड़कर बाथरूम में घुसा और कई बार चाकुओं का वार कर अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया.

लाश देखकर हंसने लगा अमन
पुलिस जब अमन को उसकी मां और बहन के पास शिनाक्त करने के लिए ले गए तो वह हंसने लगा. माना जा रहा है कि अधिक नशे की वजह से उसका दिमागी संतुलन भी बिगड़ गया है. आरोपी अमन ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद काफी देर तक घूमता रहा. बहन से झगड़ते वक्त उसकी उंगलियां भी चाकू से कट गईं थी. जिसका उसने कुसमुंडा स्थित एसईसीएल के विभागीय डिस्पेंसरी में पहुंच कर इलाज कराया. इलाज के दौरान जब उससे चोट लगने का कारण पूछा तो उसने बताया कि गाड़ी से गिरने के दौरान उसे चोटें लगी हैं.