मुंगेली में सड़क किनारे खड़े हाइवा में जा घुसी आर्टिका कार , दर्दनाक हादसे में तीन की मौके पर मौत , सीट बेल्ट लगा होने के बावजूद नहीं खुला एयर बैग , बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे की घटना , देखे वीडियों  

0
12

रिपोर्टर – नईम खान 

मुंगेली / छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है |  जिले के सरगांव के बिलासपुर-रायपुर मुख्यमार्ग में तेज रफ्तार अर्टिका कार सड़क किनारे खड़े हाइवा में जा घुसी है | हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया | हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार तीनों मृतकों का शव गाड़ी में ही फंसा रहा | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची | तीनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला जा सका | 

हादसे का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि तेज रफ़्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद उसके एयर बैग नही खुले | जबकि कार की फ्रंट सीट पर ड्राइवर और उसकी बगल में बैठे शख्स ने सीट बेल्ट भी बांधे हुए थे | आखिर क्यों एयर बैग नहीं खुला , पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है | आमतौर पर माना जाता है कि सीट बेल्ट बंधे होने पर एयर बैग आसानी से खुल जाते है | हादसे की पड़ताल में जुटी पुलिस ने इसके तकनिकी पहलुओं पर भी जांच शुरू की है |    

जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब चालक हाइवा को सड़क किनारे खड़े कर टायर की हवा चेक करवा रहा था | इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार सीजी 04 एमवी 6176 अनियंत्रित होकर हाइवा के पीछे जा भिड़ी | घटना में हाइवा चालक, कार चालक सहित कार मालिक की मौके पर ही मौत हो गई |  पुलिस ने कार में फंसे दोनों शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला | पुलिस मृतकों की शिनाख्ती में जुटी है | तीनों शवों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है | ताकि पोस्टमार्टम समेत अन्य औपचारिकता पूरी की जा सके |