मणिपुर में महिला आईपीएस अधिकारी को सेना के जवान ने जड़ा थप्पड़ , असम राइफल्स के जवान पर महिला IPS अधिकारी से हाथापाई, उत्पीड़न का आरोप , जांच के निर्देश 

0
11

इम्फाल वेब डेस्क / मणिपुर में NRC और CAA को लेकर कानून व्यवस्था बनायें रखने को लेकर जद्दोजहद कर रहे प्रशासन में छेड़छाड़ की घटना को लेकर हड़कंप मच गया है | मामले के जांच के आदेश दिए गए है | दरअसल एक महिला आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि असम राइफल्स के एक राइफलमैन ने मणिपुर के तेंगनुपाल जिले के मोरेह कस्बे के निकट एक जांच चौकी में उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की। पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी की लिखित शिकायत पर राइफलमैन पी.के. पांडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और संबद्ध पुलिस थाने में पेशी के लिए समन जारी किया गया है।

मणिपुर के डीजीपी एल.एम. खोटे ने संवाददाताओं को सोमवार को बताया, ‘हमने असम राइफल्स के प्राधिकारियों से संपर्क किया है। अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्हें जांच का भरोसा भी दिया गया है | इस अफसर के मुताबिक , आईपीएस अधिकारी ने शिकायत में कहा कि रविवार दोपहर खुदेंगताबी जांच चौक पर पहुंचने पर उनके साथ सामान्य कपड़ों में आए सुरक्षाकर्मी ने असम राइफल्स के दल से उनके प्रवेश की सूचना दर्ज करने को कहा। उन्होंने कहा कि पहचान पत्र दिखाने के बावजूद राइफलमैन ने कथित तौर पर उन्हें हिरासत में ले लिया।

आईपीएस अधिकारी ने कहा, ‘हमने कहा कि वह हमारी और वाहन की तलाशी ले सकते हैं लेकिन इसमें उनकी कोई दिलचस्पी ही नहीं थी।’ उन्होंने आगे बताया, ‘राइफलमैन आधिकारिक वाहन पर मारने लगा और उसने मेरे और मेरे साथ आए सुरक्षाकर्मियों के साथ दुव्यर्वहार किया, अपमानित, प्रताड़ित किया और मारपीट की।’

आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया कि राइफलमैन ने उनके साथ छेड़छाड़ की और जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने दखल देने की कोशिश की तो उसने उन्हें भी खदेड़ा। महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि राइफलमैन ने उनके खिलाफ अश्लील टिप्पणी की, गालीगलौच की और जब उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन छीनने का प्रयास भी किया। पुलिस ने बताया कि 26वीं असम राइफल्स के ब्रिगेडियर और 12वीं एआर की डी-कंपनी के मेजर को मामले की सूचना दी गई है। उधर असम रायफल्स ने भी मामले की पड़ताल शुरू कर दी है | बताया जाता है कि उस जवान की शिनाख्ती कर बयान दर्ज किये जा रहे है |