देश में आज 700 से अधिक जगहों पर लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

0
10

देश में आज 700 से अधिक जगहों पर आयोजन किया जा रहा है. इस मेले का आयोजन प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT) के सहयोग से MSDE स्किल इंडिया द्वारा किया जा रहा है.

इस मेले का उद्देश्य एक लाख से अधिक प्रशिक्षुओं को काम पर रखना और नियोक्ताओं को सही टैलेंट ढूंढने और इन्हें भविष्य में और बेहतर परफॉर्म करने के लिए ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल स्किल्स देने में सहायता करना है.

एलिजिबिलिटी
आयोजन 21 अप्रैल को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होना है. जिसके लिए www.dgt.gov.in/appmelaapril2022 इस लिंक पर विजिट किया जा सकता है. इस मेले में 5वीं से 12वीं पास कोई भी प्रतिभागी, कौशल प्रशिक्षण सर्टिफिकेट होल्डर, IIT डिप्लोमा होल्डर और ग्रेजुएट्स भाग ले सकते हैं.

इन डॉक्यूमेंट्स को रखें साथ
उम्मीदवारों को अपने साथ रिज्यूमे की तीन कॉपी, अपने सभी मार्कशीट और रिजल्ट की तीन कॉपी, फोटो आईडी और तीन पासपोर्ट साइड फोटो रखना अनिवार्य है.

4 हजार से अधिक कंपनियां लेंगी हिस्सा
देशभर की 4000 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी, जो कि 30 से अधिक सेक्टर्स में ऑपरेट करती है. जैसे पावर, रिटेल, टेलीकॉम, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोटिव आदि. इसके अलावा उम्मीदवारों को 500 से अधिक ट्रेड्स- जैसे वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, हाउसकीपर, ब्यूटीशियन, मैकेनिक आदि में से चुनने का भ मौका मिलेगा.