इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने देश के कई सारे शहरों में स्थित ब्रांचों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक ने ये नोटिफिकेशन बुधवार 28 अगस्त को जारी किया है और इसमें कुल 550 भर्ती की जानी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर है।
इनमें से सबसे ज्यादा 57 वैकेंसी तमिलनाडु के लिए निकाली गई हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए 18, बिहार व मध्य प्रदेश के लिए 7-7, आंध्र प्रदेश के लिए 22 और महाराष्ट्र के लिए 17 व दिल्ली के लिए 17 वैकेंसी हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा:
- 20 – 28 वर्ष।
- 1 अगस्त 2024 से आयु जोड़ी जाएगी। इस तारीख के अनुसार उम्मीदवार की आयु 20 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- ऑनलाइन रिटन एग्जाम
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल फिटनेस
- पर्सनल इंटरव्यू
स्टाइपेंड :
- मेट्रो सिटी- 15,000 रुपए प्रतिमाह।
- सेमी अर्बन/ रूरल- 10,000 रुपए प्रतिमाह।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट bfsissc.com पर जाएं।
- पेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं।
- जोन के आगे दिए लिंक पर जाकर आवेदन करें।
- आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद पूरी होगी।