छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पत्रता परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी जारी किए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ टीईटी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (सीजीपीईबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म और आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आधिकारिक वेबसाइट, अधिसूचना व आवेदन फॉर्म के लिंक्स आपको इस खबर में आगे दिए जा रहे हैं।
ये हैं जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 14 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख – 1 मार्च 2020 (रात 11.59 बजे तक)
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – 13 मार्च 2020
परीक्षा की तारीख – 22 मार्च 2020
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 22 मार्च 2020 को दो सत्रों में किया जाएगा। पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 तक संचालित किया जाएगा। जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक चलेगी।
ऐसे करें आवेदन
CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशंस के टैब पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा। यहां टीईटी 2020 से संबंधित लिंक क्लिक करें।
सीजी टीईटी 2020 का पेज खुलेगा। यहां ऑनलाइन एप्कीकेशन फॉर्म – टीईटी 20 पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन शुल्क
एक परीक्षा के लिए
सामान्य वर्ग – 350 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग – 250 रुपये
अनुसूचित जाति / जनजाति / दिव्यांग – 200 रुपये
दोनों परीक्षाओं के लिए
सामान्य वर्ग – 600 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग – 400 रुपये
अनुसूचित जाति / जनजाति / दिव्यांग – 300 रुपये
बता दें कि जो अभ्यर्थी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें इनके लिए अलग-अलग आवेदन करने की जरूरत नहीं है। अधिसूचना में कहा गया है कि दोनों के लिए एक ही आवेदन लिया जाएगा।