इंदौर वेब डेस्क / इंदौर में एक और कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत हो गई है, यह कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की दूसरी मौत है, कल भी एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई थी। जिले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ.प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि कर दी है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 37 हो गया है। इसके पहले आज ही इंदौर जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। तीनों ही पॉजिटिव मरीज पुरूष थे जिनकी उम्र 52 से 70 साल के बीच थी। ये लोग हॉस्पिटल में भर्ती थे जिनका इलाज चल रहा था। इसके साथ ही अब तक इंदौर जिले में कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं।
इंदौर में एक और डॉक्टर की मौत पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है, उन्होने लिखा कि कोरोना से जंग लड़ते हुए आज एक और डॉक्टर की दुखद मौत की जानकारी मिली, ऐसे कर्मवीर योद्धा को भी नमन, हम सब मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें।
ये भी पढ़े : मदद के लिए फिर आगे आए अक्षय कुमार, पीएम केयर फंड में 25 करोड़ देने के बाद अब बीएमसी की इतने करोड़ रुपये से की आर्थिक सहायता
प्रदेश में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं यहां अब तक 25 लोगों को ही ठीक किया जा सका है। वहीं प्रदेश में अब तक साढ़े चार सौ से ज्यादा मरीज हो चुके हैं। इंदौर में ही मरीजों का आंकड़ा 235 तक पहुंच गया है। इंदौर जिले की सीमा को पूरी तरह सील किया गया है, यहां कंप्लीट लॉक डाउन किया गया है, बावजूद इसके यहां मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।