रायपुर:- छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह ने कहा है कि उनके खिलाफ राजनैतिक साजिश के तहत फर्जी मामले दर्ज़ किए गए है. उन्होंने कहा कि एफआईआर के सभी सबूत फेब्रिकेटेड है.
राजनैतिक दबाव के चलते उन्हें फंसाया गया है. जीपी सिंह ने उन पर लगे राजद्रोह और अवैध वसूली के मामले को भी बेबुनियाद बताया है. बुधवार शाम जीपी सिंह को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान चन्द मिनट के लिए पत्रकारों के सवाल का ज़वाब देते हुए जीपी सिंह ने दोहराया कि गैर कानूनी कार्यों को नकारने के चलते उन्हें इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि ईओडब्लू जो प्रॉपर्टी उन पर थोप रही है उससे उनका कोई लेना देना नहीं है. रायपुर में विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट में पुलिस ने उन्हें पेश किया था. इस दौरान ईओडब्लू ने कोर्ट से दो दिनों की रिमांड माँगी थी.