अलर्ट : मोमोज ने ली एक शख्स की जान, AIIMS ने दी सख्त हिदायत, ऐसे करे इसका सेवन, नहीं तो..

0
10

नई दिल्ली। मोमोज को लेकर एम्स ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। एम्स ने यह बात एक सख्स के जान जाने के बात कही। अगर आप जल्दबाजी में मोमोज को चबा के खाने के बजाय सीधे निगल लेते है,तो आपकी जान जा सकती है।

Read more :  105 घंटे बोरवेल में फंसे होने से कमजोर हो चूका है राहुल, बोरवेल में साप और मेढ़क के साथ बिताया समय

एम्स के एक्सपर्ट ने ये कहा मोमोज को जमकर चबाएं और सावधानी के साथ निगलें। ऐसा ना करने से सेहत के साथ खिलवाड़ हो सकता है। इतना ही नहीं ये मोमोज आपकी जान पर भी भारी पड़ सकती है। यदि आप जल्दबाजी में इसे बगैर चबाए निकल जाते है तो ये आपके पेट में जाकर फंस सकता है जिससे जान जाने का खतरा है।

एम्स के एक्सपर्ट ने बताया एक सख्स ने बगैर चबाए मोमोज को निगल लिया। जिसके कारण उस शख्स के विंडपाइप में ही मोमोज जाकर फंस गया और उसकी जान चली गई। इस पूरी समस्या को हम न्यूरोजेनिक कार्डिएक अरेस्ट कह सकते है