Air India Flight: दम्माम जा रहे विमान में हाइड्रोलिक फेल! तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, खतरे में थी 182 पैसेंजर्स की जान

0
7

Air India Express Emergency Landing: केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर शुक्रवार (24 फरवरी) को दोपहर के समय अफरातफरी का माहौल हो गया. दरअसल, कालीकट से दम्माम जा रहे एक विमान को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए इस तरफ मोड़ना पड़ा. फ्लाइट के मोड़े जाने के बाद तत्काल तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई.

एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट को दोपहर 12.15 बजे हवाई अड्डे पर उतारा गया. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान में लगभग 182 यात्री सवार थे. हालांकि, किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है. पायलट को बीच रास्ते में विमान में कुछ तकनीकी खराबी होने की जानकारी मिली. सूचना मिलने के तुरंत बाद ही फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम की तरफ डायवर्ट किया गया.

रनवे से टकरा गया था विमान का पिछला हिस्सा
एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट आईएक्स3 385 फ्लाइट को एयरपोर्ट पर 12.15 बजे लैंड करा दिया गया था. कलीकट से टेकऑफ के दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था. इसके बाद आनन-फानन में पायलटों ने फ्लाइट का ईंधन अरब सागर में डंप किया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई.

कई यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा जाएगा दम्माम
किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो इसे लेकर तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर तत्काल प्रभाव से फुल इमरजेंसी लागू कराई गई थी. मामले में एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि इस घटना की वजह से फंसे यात्रियों को दूसरी फ्लाइट की मदद से इमरजेंसी लैंडिंग के बाद दम्माम भेजा जाएगा. यह फ्लाइट तिरुवनंतपुरम से ही दोपहर 3.30 बजे उड़ान भरेगी.