रिपोर्टर – सूरज सिन्हा
बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में प्रेमी – प्रेमिका की आत्महत्या का मामला सामने आया है | दोनों प्रेमी – प्रेमिका की शादी तय हो चुकी थी | उनकी शादी से परिवार भी खुश था और उन्होंने सामाजिक रूप से दोनों को परिणय सूत्र में बांधने का फैसला किया था | शादी की तिथि भी तय हो गई थी | लेकिन लॉक डाउन की वजह से शादी टालनी पड़ी | जानकारी के मुताबिक शादी टालने से युवती इतनी नाराज़ हुई कि उसने आत्महत्या कर ली | उसकी तेरहवी और गंगा पूजन की तैयारी चल ही रही थी कि उसके प्रेमी की भी आत्महत्या की खबर से परिवार सकते में है | घटना बेमेतरा के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारखोर की है | जबकि उसकी प्रेमिका ने 11 दिन पहले ही ग्राम खम्हरिया में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस घटना से दोनों गांव में मातम छाया है |
बताया जाता है कि फांसी लगाने से पहले इस युवक ने स्थानीय थाने चंदनु के चौकी प्रभारी को फ़ोन कॉल कर कहा कि सॉरी सर.. मैं मरने जा रहा हूं । नाम पूछे जाने पर उसने अपना परिचय बताते हुए कहा कि उसका नाम सूरज साहू है । उसके मुताबिक खम्हरिया गांव की युवती सोनम साहू से उसकी सगाई दिसंबर महीने में हुई थी। 15 अप्रैल को दोनों की शादी होने वाली थी । लेकिन लॉक डाउन की वजह से शादी टल गई थी। उसके मुताबिक वो अपनी मंगेतर की मौत के बाद से काफी दुखी है |
ये भी पढ़े : सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की कोशिश करने वाली कर्मचारी को BSNL ने दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति
उधर चौकी प्रभारी ASI सुखनंदन ने बताया कि जैसे ही इस युवक ने आत्महत्या करने की बात कही । उन्होंने उसे बातों में उलझाए रखा | उन्होंने उसकी मदद के लिए गांव के एक व्यक्ति को फ़ोन कर फौरन उस युवक के पास जाने को कहा | इससे पहले की मददगार मौके पर पहुँचता सूरज ने तब तक जान दे दी। पुलिस के मुताबिक युवक-युवती का साल 2018 से प्रेम सबंध चल रहा था। प्रेमी – प्रेमिका की एक के बाद एक ख़ुदकुशी मामले की तफ्तीश जारी है |