एसी, कूलर चलाएं लेकिन संभलकर, उफ़ ये गर्मी और कोरोना, संक्रमण के अंदेशे को लेकर भारत सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन,

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / देश के तमाम हिस्सों में बढ़ती गर्मी और कोरोना महामारी में कई चिंताएं, अफवाहें और पुष्ट-अपुष्ट सूचनाएं इन दिनों लोगों को बेचैन कर रही हैं। ऐसे में भारत सरकार ने जागरूकता के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। इसमें बताया गया है कि आप चाहे पंखा चलाएं या एसी-कूलर, पर कमरे की खिड़की को थोड़ा सा खोल कर जरूर रखें। इससे हवा के जरिये संक्रमण की संभावना कम कर सकेंगे।

गाइड लाइन के मुताबिक सरकारी – गैर सरकारी कार्यालय, अस्पताल और बड़े सेट-अप वाली अन्य जगहों के लिए अंदर की अशुद्ध हवा बाहर जाने और बाहर की ताजी हवा आने की व्यवस्था रखें।

ये भी पढ़े : लॉक डाउन में शादी, नियम तोड़ सैर सपाटे के लिए राजस्थान पहुंचे दूल्हा-दुल्हन निकले कोरोना पॉजिटिव, गांव से लेकर दूल्हा दुल्हन के संपर्क में आये लोग क्वारेंटाइन

यह गाइड लाइन भारत की हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग और एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स सोसायटी (आईशेयर) की मदद से तैयार की गई है। 1981 में बनी और 41 शहरों में मौजूद इस सोसायटी से 29 हजार  इंजीनियर जुड़े हैं। आईशेयर ने चीन के 100 शहरों में हुए अध्ययन के हवाले से दावा किया कि अधिक तापमान पर हवा से संक्रमण घट सकता है। हवा से संक्रमण न फैले, इसलिए बाहर की हवा अंदर  जाने के साथ ही इंडोर हवा का निकलना जरूरी है।

हाल ही में भारत के कई डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने एसी और कूलर के उपयोग को लेकर अपनी राय रखी थी | इसके बाद लोगों में दहशत भी देखी जा रही थी | उम्मीद की जा रही है कि सरकारी गाइड लाइन लोगों को काफी राहत देगी |