छत्त्तीसगढ़ में फरार कोयला दलाल सूर्यकान्त तिवारी का सरेंडर, ED से बचने के लिए कई पैतरे आजमाने के बाद कोर्ट में आत्म समर्पण

0
9

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अरबो की मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कोयला खनन कर केंद्र और राज्य सरकार को हजारो करोड़ की चपत लगाने वाले कोयला दलाल सूर्यकान्त तिवारी रायपुर की जिला अदालत में आत्म समर्पण की खबर है। सूत्रों के मुताबिक पखवाड़े भर से ज्यादा दिनों से गायब सूर्यकांत की ED को तलाश थी। वो अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ ED की छापेमारी की खबर लगते ही फरार हो गया था। खबर आ रही है कि ED की स्पेशल कोर्ट में उसने सरेंडर कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि दो IAS और एक डिप्टी कलेक्टर पर कसते शिकंजे के चलते सूर्यकान्त पर आत्म समर्पण का दबाव  बढ़ गया था। आकाओं से सरेंडर के लिए ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद उसने रायपुर कोर्ट का रुख किया। बताते है कि ED की विशेष कोर्ट में उसके आने के पहले कई ऐसे लोग तैनात किये गए थे ,जिनका प्रदेश की ख़ुफ़िया व्यस्था में जाना -पहचाना नाम है। बताया जाता है कि उसके सरेंडर की स्क्रिप्ट पहले ही लिख ली गई थी। 

रायपुर जिला कोर्ट में सूर्यकान्त के सरेंडर पर सरकारी मशीनरी की निगाहे पूरे समय लगी रही। उसके अदालत कक्ष में प्रवेश के बाद उसके बचाव में उतरे वकीलों ने क़ानूनी प्रक्रिया शुरू की। कयास लगाया जा रहा है कि ED उसे रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी।