मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आई दिल दहला देने वाली घटना , बहन की लव मैरिज से नाराज दो भाइयों ने झूठे सम्मान की खातिर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम , जीजा को सादर-सत्कार के लिए पहले धोखे से बुलाया फिर सरेराह चाकुओं से गोद डाला , पति की मौत से सदमे में पत्नी

0
17

इंदौर / मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है | जहां झूठे सम्मान के लिए युवक की हत्या कर दी गई। रिश्ते में हमलावर युवक का साला है। हमलावर ने पहले उसे घर बुलाया। यहां बाकायदा उसका सादर-सत्कार किया। इसके बाद बहला-फुसला कर साथ मोती तबेला चौराहा तक लेकर आए। यहां चाकू से 13 वार कर मार डाला। दो महीने पहले ही युवक ने आरोपियाें की बहन से लव-मैरिज की थी। मरने वाले की पहचान 21 साल के समीर खान के तौर पर हुई है जो देवास का रहने वाला था |


वारदात मोती तबेले की है। यहां रविवार शाम अब्दुल अयाज और अब्दुल बकार ने जीजा समीर खान की चाकू मारकर हत्या कर दी। समीर ने दो महीने पूर्व आरोपी की बहन अलमास से प्रेम विवाह कर लिया था। आरोपी अपने जीजा को बहाने से चौराहा पर ले गए और चाकू के 13 से अधिक वार कर भाग गए। पुलिस ने आरोपी को रतलाम से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक घटना रविवार शाम करीब 6 बजे मोती तबेला स्थित रॉयल कैफे के सामने की है। देवास निवासी 21 वर्षीय समीर ने दो महीने पूर्व आरोपियों की बहन अलमास से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने परिवार की मर्जी के विरुद्ध अहमदाबाद में निकाह कर लिया। अलमास के पिता नईम की तबीयत खराब थी, इसलिए दोनों पति-पत्नी रविवार को उनसे मिलने देवास से इंदौर के मोती तबेला आए थे।

समीर ने ससुराल में चाय पी और कुछ देर चर्चा करता रहा। थोड़ी देर बाद अब्दुल उसे चिकन की दुकान दिखाने का बहाना बनाकर चौराहे पर ले गया। यहां पहले से उसका भाई अयाज मौजूद था। उसने आते ही अपने जीजा को चाूक मारना शुरू कर दिए। सूचना पर पुलिस ने समीर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मूलत: मिर्जाबाग कॉलोनी (देवास) में रहने वाला समीर आरोपी साले की दुकान पर काम करता था। इसी दौरान उसको आरोपी की बहन अलमास से प्रेम हो गया और वह उसे भगा कर ले गया। आरोपी के रिश्तेदार इस बात को लेकर ताने देते थे। आरोपी को लगता था पूरे मोहल्ले में इज्जत खराब हो गई। बदला लेने के लिए समीर को चौराहे पर लेकर आए और सबके सामने हत्या कर दी। उधर समीर की मौत से उसकी पत्नी सदमे में चली गई है | उसका रो रो कर बुरा हाल है | उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके भाई समीर के साथ इस तरह की घटना को भी अंजाम दे सकते है | फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |