तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार पर गिरा चावल से भरा कंटेनर, फिर हुआ ऐसा कि….. लोगों की लगी भीड़, देखे वीडियो

0
8

नई दिल्ली / दिल्ली में लाजपत नगर की रेड लाइट से कुछ दूर पहले से एक ट्रोला आ रहा था | सबकुछ सामान्य था | रेड लाइट पर पहुंचते ही एक होंडा सिटी कार अचानक से ट्रोला के सामने आ गई | ट्रोला के ड्राइवर ने कार को बचाने के लिए एक तरफ मोड़ने की कोशिश की, लेकिन इस कोशिश में ट्रोला पर लदा भारी- भरकम कंटेनर उसी होंडा सिटी कार पर आ गिरा | इस सड़क हादसे में कार से भी ज़्यादा लंबे कंटनेर के गिरते ही कार उसके नीचे दब गई | कार में दो लोग सवार थे और दोनों की कार के अंदर ही मौत हो गई | सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई | कार की हालत बता रही थी कि कंटेनर कितना भारी था |

वैसे तो कोई भी आम कार सड़क से 4 से 5 फुट तक ऊंची होती है, लेकिन कंटेनर गिरने के बाद होंडा सिटी कार की छत सड़क से महज 1 फुट ही ऊंची बची | कार बुरी तरह से पिचक गई | कंटेनर में भारी- भरकम सामान बताया जा रहा है | कार को देखने के बाद ही महसूस हो जाता है कि उसमें बैठे लोगों का क्या हाल हुआ होगा | कार का इंजन तक पिचक कर टूट-फूट गया | कार का नंबर DL14CE3055 बताया जा रहा है | पुलिस के अनुसार, सड़क हादसे में मरने वालों के नाम अंकित मल्होत्रा और रंजन कालरा बताए जा रहे हैं | दोनो इवेंट कंपनी चलाते थे | काम के सिलसिले में ही कोलकाता जाने के लिए एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे |

https://youtu.be/7wHrekYkOEk