दिल्ली : आज दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई की तरफ से दाखिल याचिका में सुनवाई होगी । बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को IRCTC घोटाला में दी गई जमानत को रद्द करने की मांग सीबीआई के तरफ से होगी ।दरअसल, तेजस्वी यादव पर जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है ।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, सीबीआई के अधिकारियों को धमकी देने के मामले को लेकर यह याचिका लगाई गई है । सीबीआई ने अपनी याचिका में कहा है , कि तेजस्वी यादव की जमानत रद्द की जाए, क्योंकि उन्होंने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है ।
पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई के आवेदन पर स्पेशल कोर्ट की जज गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी करके मामले में जवाब मांगा था । इस मामले की सुनवाई में आज बिहार के उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेताओं की निगाहे आज दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी रहेगी ।