IPL में सट्टा खिलाते पांच गिरफ्तार देखिए वीडियो |

0
22

आईपीएल शरुआत होते ही सट्टा बाजार सक्रिय हो गया है | पुलिस ने रायपुर के रामसागरपारा में आईपीएल में लग रहे हाईटेक सट्टा खुलासा करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार सटोरिये ने कबूल किया है कि IPL में जो सट्टा वो खेलाया करते थे, उसका रेट दुबई से फिक्स होता था । संदेह है कि सटोरियों का रिश्ता दुबई के अलावे भी कुछ और देश से जुड़ा है और उनका कनेक्शन के देश के अलग-अलग हिस्सों में फैसला है । देर रात छापे में पुलिस को सट्टा खेलाने की जो मशीन मिली थी, वो काफी चौकाने वाला है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी 54,870 रूपये, करीबन 50 लाख से उपर की सट्टा पट्टी, 02 नग लैपटॉप, 03 हाईटेक सिस्टम, 66 नग मोबाईल फोन, 01 नग सेटअप बॉक्स एवं 01 नग एल.सी.डी.टीव्ही जप्त किया है | आरोपियों के खिलाफ धारा 3, 4 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रही है । 

https://youtu.be/BUvVXZABozs