गर्लफ्रेंड ने की बेवफाई तो युवक ने दे दी जान , फेसबुक पर लिखा, अंतिम संस्कार में उसे जरूर बुलाना

0
9

दिल्ली | गर्लफ्रैंड प्यार में बेवफाई की तो बॉयफ्रेंड अपनी जान दे दी | नई दिल्ली के निहाल विहार में रहने वाले 30 वर्षीय हरप्रीत सिंह ने अपने कमरे में फांसी लगा ली |  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में युवती के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है | बताया जा रहा है कि हरप्रीत के मोबाइल में एक वीडियो भी मिला है | यह वीडियो हरप्रीत ने आत्महत्या से पहले बनाया था | पुलिस ने बताया की लाश के पास एक सुसाइड नॉट भी बरामद हुआ है | जिसमे हरप्रीत ने अपनी आपबीती एक सुसाइड नोट में लिखी है |  इसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है |  सुसाइड नोट में हरप्रीत ने लिखा है कि उन्होंने युवती को सात लाख रुपये भी दिए थे |  कुछ समय के बाद जब हरप्रीत ने अपने रुपये वापस मांगे तो युवती ने उनको रेप के मामले में फंसाने की धमकी दे दी थी |  इस धोखे से हरप्रीत काफी परेशान थे |  

फेसबुक पर हरप्रीत ने एक दोस्त को लिखा, भाई बहुत कोशिश के बावजूद लड़की के दिए दुख को नहीं भूल पा रहा हूं |  उसके दोस्तों ने मुझे मजबूर कर दिया है |  मै खुदकुशी कर रहा हूं… मेरे मरने की खबर और मेरी आखिरी फोटो फेसबुक पर अपडेट कर देना |  लड़की ने नंबर बदल लिया है |  उसकी मां का नंबर मेरे फोन में है |  लड़की को अंतिम संस्कार में आने के लिए जरूर कहना | 

हरप्रीत के छोटे भाई जसप्रीत ने जानकारी दी कि हरप्रीत एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे |  हरप्रीत को इसी कंपनी में काम करने वाली एक लड़की से प्यार हो गया |  बात शादी तक बढ़ गई थी |  कुछ दिनों पहले हरप्रीत के घरवाले शादी का रिश्ता तय करने लड़की के घर भी गए थे, लेकिन वहां लड़की और उसके परिवार वालों ने शादी से साफ मना कर दिया |