उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ | सारंगढ़ रेंज में एक बार फिर से हाथियों ने अपनी मौजूदगी का एहसास रा दिया है | करीब 19 हाथियों के झुण्ड ने गावं और खेत खलियानों मे डेरा डाल रखा है | बीते रात किसानों के फसल को हाथियों ने काफी मात्रा में बर्बाद कर दिया । हाथियों का झुंड का झुंड खड़ी फसल को पालक झपकते ही चट कर देता है , और बची कुची फसले उनके पैरो तले कुचलकर नष्ट हो जाती है | हांलाकि मामले की जानकारी लगने के बाद आज सारंगढ़ रेंज का वन अमला मौके पर पहुंच कर नुकसानी का आंकलन कर आगे मुआवजा की प्रक्रिया शुरू कर दिया है । हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ वन परिक्षेत्र के झींकीपाली सर्किल अंतर्गत जंगल में 19 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है । जिसमें चार नर, आठ मादा व शावक हाथी शामिल हैं । बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पुलिसकर्मी गश्त पर थे, तो उन्हें इसकी जानकारी सबसे पहले हुई । इसके बाद उन्होंने तत्काल रेंजर को इसकी जानकारी दी । तब रेंजर राजेश चौहान अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और हाथियों पर निगरानी शुरू करते हुए आसपास गांव में अकेले जंगल नहीं जाने के लिए मुनादी करा दिए, लेकिन हाथियों ने इस दौरान करीब 36 किसानों के फसलों को नुकसान कर दिया ।
इसके बाद बीती रात हाथियों का दल फिर से जंगल से निकल कर गांव के करीब तक पहुंचा और लगभग तीन-चार किसानों के फसल को रौंद कर नुकसान कर दिया । वहीं नुकसान का आंकलन वन अमला द्वारा किया जा रहा है । ताकि किसानों को मुआवजा देने संबंधी आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके । बताया जा रहा है कि सारंगढ़ क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र नहीं होने के कारण यहां ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है । इससे पहले करीब चार साल पहले हाथियों का दल बरमकेला क्षेत्र में पहुंचा था। इस दौरान भी हाथियों ने फसल नुकसान किया था और बाद में ओडि़सा की ओर चले गए थे । ऐसे में वन अमला का कहना है कि हाथियों का दल का यहां स्थायी ठिकाना नहीं होने के कारण कुछ दिन बाद हाथियों का झुंड वापस चला जाता है ।
रतजगा करने पर मजबूर ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की मौजूदगी होने के कारण सबसे अधिक रात के समय डर का माहौल रहता है । रात में हाथियों का झुंड जंगल से निकल कर खेतों तक पहुंच रहा है और इसके बाद किसी गांव तक पहुंच न जाए इस कारण ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ जाता है । ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार दिनों में हाथियों ने काफी फसल नुकसान कर दिया है ।
क्या कहते हैं प्रभारी रेंजर
इस संबंध में प्रभारी रेंजर राजेश चौहान से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि 19 हाथियों का झुंड है और इसमें नर मादा व शावक हैं । हाथियों पर नजर रखा जा रहा है और जिस जंगल में हाथी हैं | उसके आसपास के गांव में मुनादी भी करा दिया जा रहा है, ताकि कोई जनहानि न हो सके । हाथियों ने फसल नुकसान किया है, जिसका आंकलन कर मुआवजा की प्रक्रिसया की जाएगी ।




