जेडीयू के 5 विधायक बीजेपी में शामिल, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम की दावेदारी से पल्ला झाड़ने के बाद कई विधायकों ने बीजेपी की पकड़ी राह

0
6

मणिपुर /पटना : जेडीयू नेता नीतीश कुमार के पीएम पद की उम्मीदवारी से पीछे हटते ही पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मणिपुर में उसके कुल 6 में 5 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस बड़े घटनाक्रम पर बीजेपी जहाँ खुश है वही विरोधियो के खेमो में मायूसी छाई हुई है | अब बीजेपी ने बिहार में अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है | सांसद सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘बिहार भी होगा जेडीयू मुक्त’। इससे पहले भी बीजेपी जेडीयू को ऐसे झटके दे चुकी है। आज जेडीयू के 5 विधायक बीजेपी में शामिल होते ही सुशील मोदी ने कहा- जल्द ही बिहार भी JDU मुक्त होगा | इसे पूर्वोत्तर भारत में जेडीयू को बडे नुकसान के रूप में देखा जा रहा है। 

इस घटना को लेकर लालू यादव भी हैरत में है | पहली प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए आगे कहा कि, ‘मणिपुर और अरुणाचल जैसे राज्य “JDU मुक्त” हो गए हैं। जल्द ही RJD सुप्रीमो बिहार से जेडीयू को मुक्त कर देंगे।’ सुशील मोदी का जेडीयू मुक्त तंज नीतीश कुमार के ‘बीजेपी मुक्त भारत’ के नारे का जवाब माना जा रहा है। ये दूसरी बार है जब बीजेपी में पूर्वोत्तर में नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक शामिल हुए हैं। इससे पहले 2020 में अरुणाचल प्रदेश के सात में से छह विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे। पिछले हफ्ते बचे हुए एक विधायक ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था।

पटना में जेडीयू की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले बीजेपी में शामिल होने वाले जेडीयू के विधायकों में खुमुक्कम सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, अचब उद्दीन, थंगजाम अरुण कुमार और एलएम खौटे शामिल हैं। इस तरह से मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से अब बीजेपी के पास कुल 37 सीटें हो गई हैं। यहाँ इस साल मार्च में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हुए थे।

 ये भी पढ़े:JDU का बड़ा बयान, CM नीतीश कुमार नहीं हैं PM पद के उम्मीदवार

बता दें कि कल ही जेडीयू अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार सिर्फ विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. वो पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं | राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पार्टी का स्टैंड बिल्कुल साफ है. पूरे देश के जो विपक्ष की पार्टियां हैं उनको नीतीश कुमार एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे. 

ये भी पढ़े:जांच एजेंसियो से प्रभावितो का रायपुर में जमावड़ा

ये भी पढ़े:देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, फिर गरजेगा मानसून