भिलाई बीआईटी कैंपस बलवा कांड में 3 छात्र निष्कासित , कैंपस प्रवेश पर प्रतिबंध , दो दर्जन छात्र अब भी फरार , धर पकड़ में जुटी पुलिस   

0
9

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

भिलाई / हाल ही में भिलाई के बीआईटी के बॉयज हॉस्टल में बलवा-मारपीट की घटना में शामिल तीन छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने निष्काषित कर दिया है | घटना में नामजद किये गए 29 में 2-4 छात्र ही पुलिस के हत्थे चढ़े है | शेष अभी भी फरार बताये जा रहे है | बताया जाता है कि एक नाबालिग लड़की को कुछ छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में ले आये थे | इसके बाद अचानक लड़कों के दो गुटों में मारपीट और बलवा जैसी घटना सामने आई थी | 

कॉलेज प्रबंधन ने बीई कंप्यूटर साइंस के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र उत्कर्ष जायसवाल, विनीत टोप्पो और छात्र विपिन शुक्ला को निष्कासित कर दिया है | कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्रों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है ,  इसमें अब तीनों छात्र संस्था या छात्रावास में प्रवेश नहीं करसकेंगे | उनके बीआईटी कैंपस में दाखिल होने पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा | बलवा-मारपीट के  मामले की जाँच के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से जांच समिति बनाई गई थी | इस समिति की रिपोर्ट पर तीनों छात्रों के निष्कासन का फैसला लिया गया |