होमवर्क नहीं करने पर 29 छात्राओं की बुरी तरह से पिटाई , किसी को चोटी पकड़कर तो किसी को गाल और पीठ पर रसीद किये गए थप्पड़ , मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिये जांच के आदेश 

0
12

सागर वेब डेस्क / मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना में छात्राओं के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है | एक टीचर ने होमवर्क ना करने को लेकर छात्राओं की बुरी तरह से पिटाई कर दी | पहले उन्हें चोंटी खींचकर मारा गया और फिर उनके गालों और पीठ पर थप्पड़ भी जड़े गए | बौखलाई टीचर यही नहीं रुकी | उन्होंने स्केल तथा डस्टर से जमकर पिटाई की | मामला भानगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी माध्यमिक विधालय का है | यहां कक्षा छंटवी की 29 छात्राओं द्वारा गृह कार्य नहीं किये जाने के कारण  कथित रूप से शिक्षिका द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है | इस मामले में स्थानीय पुलिस ने थाने में आरोपी शिक्षिका ममता पटेल के खिलाफ  मामला दर्ज किया है | 

मुख्यमंत्री कमलनाथ

भानगढ़ पुलिस थाना प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्राओं के साथ आई छात्रावास वार्डन सीमा कौशल की शिकायत पर आरोपी शिक्षिका ममता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है | उन्होनें कहा कि छात्राओं का बीना शासकीय अस्पताल में इलाज कराया गया है | पिटाई से इन छात्राओं के हाथ सूज गए थे | शर्मा ने बताया कि इन  छात्राओं के बयान ले लिए गये है और मामले की विस्तृत जांच जारी है | मध्य्प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिये है | कमलनाथ ने ट्वीट किया ,बीना के भानगढ़ के शासकीय कस्तूरबा गांधी माध्यमिक विधालय की 29 छात्राओं को होमवर्क को लेकर पिटाई का मामला मेरे संज्ञान में आया है, उन्होनें आगे लिखा है कि पूरे मामले की जांच के आदेश दिये गये है |