छत्तीसगढ़ के एक ही जिले में फिर मिले कोरोना के 2 नए मरीज, कलेक्टर ने की पुष्टि

0
11

कोरबा / छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े हर दिन बढ़ रहे हैं। आज कोरबा जिले में कोरोना के दो नए मरीजों की पहचान की गई है। जानकारी के मुताबिक दो मरीजों में एक प्रवासी मजदूर और दूसरी एक 23 साल की युवती है। दोनों मरीज अलग-अलग विकासखंड से मिले हैं। इनकी पुष्टि कलेक्टर किरण कौशल ने की है।

जानकारी के मुताबिक एक मरीज प्रवासी मजदूर है, जो करतला ब्लाक के बताती गांव में क्वारंटीन सेंटर में रह रहा था, कुछ दिन पहले ही वो वापस छत्तीसगढ़ लौटा था। वहीं दूसरी 23 साल की युवती है, जो कटघोरा ब्लाक की रहने वाली है। ये कटघोरा बस्ती की रहने वाली है।

दोनों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 549 हो गयी है, वहीं अभी अस्पताल में 429 मरीजों का इलाज चल रहा है।  

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : मूडीज ने घटाई भारत की रेटिंग, शुरू हुआ राजनैतिक दांव पेचों का खेल, राहुल ने कहा- अभी तो स्थिति ज्यादा खराब होगी, तो पीएम मोदी बोले -पटरी पर जरूर लौटेगी हमारी अर्थव्यवस्था