छत्तीसगढ़ के 28 में से 16 जिले अब रेड जोन मे , राज्य सरकार ने प्रदेश के जोनों का किया बंटवारा , आपका जिला कौन से जोन में , देखे पूरी सूची 

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ में 28 में से 16 जिलों के 27 विकासखंड अब रेड जोन में शामिल हो गए हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदेश के जिलों को रेड, आरेंज व ग्रीन जिलों के साथ-साथ बंपर और कंटेनमेंट जोन में बांट दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी की गई सूची में रेड जोन में बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ के साथ बालोद, कोरबा, राजनांदगांव, अंबिकापुर, कवर्धा, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, जशपुर, कांकेर, कोरिया, महासमुंद और मुंगेली शामिल है | 

इसमें बिलासपुर जिले के सर्वाधिक 5 विकासखंड रेड जोन में है। जबकि राजधानी रायपुर का एक विकासखंड रेड जोन में है। जशपुर जिले के तीन, बलौदाबाजार और जांजगीर जिले के 3-3 विकासखंड रेड जोन में हैं। वहीं आरेंज जोन में 17 जिलों के 39 विकासखंड आरेंज जोन में रखे गये हैं। जबकि बाकि जिलों के विकासखंड ग्रीन जोन में है।