हाथी की जगह गलती से कमल का बटन दबाया, घर आकर काट ली अपनी उंगली |

0
4

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण 95 सीटों में वोट डाले गए | उत्तरप्रदेश में आठ सीटों में मतदान हुआ  , मतदान के दौरान के हैरान कर देने वाला घटना सामने आया | बुलंदशहर के अब्दुल्ला हुलासनपुर गांव के पवन कुमार भी वोट देने पहुंचे थे | पवन बसपा के समर्थक हैं |  पर वोटिंग करते वक़्त उनसे गलती से बीजेपी के उम्मीदवार के लिए वोट हो गया |  हाथी की जगह कमल का निशान दब गया | इसके बाद पवन को लगा कि उन्होंने कोई बहुत बड़ी गलती कर दी है |  इसकी सजा तो उन्हें मिलनी ही चाहिए | फिर उसने घर पहुंच  गंडासा उठाया और वो उंगली काट ली जिससे उन्होंने EVM का बटन दबाया था |  इस दौरान जब उन्हें दर्द हुआ तो उन्होंने चीख-पुकार मचाई | परिजन फ़ौरन उन्हें अस्पताल लेकर गए |  मानसिक तौर पर अस्वस्थ भी नहीं बताया जा रहा | बस उसे एक ही बात का शॉक लगा है कि वो दलित है और बीजेपी के लिए कैसे वोट कर सकता है | इसीलिए अपनी उंगली काट ली |

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हुई उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए हुई इस वोटिंग में कुल 62.06% लोगों ने अपना वोट डाला | बीजेपी के भोला सिंह बुलंदशहर से बीजेपी के सांसद हैं |  महागठबंधन ने उनके खिलाफ योगेश वर्मा को मैदान में उतारा था  |