सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को 60 दिन बनाम 60 महीने पर बहस की दी चुनौती | बैक टू बैक किये दो ट्वीट |

0
5

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है |  सीएम बघेल ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के बालोद दौरे पर तंज कसा है |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा, आइए..आपका स्वागत है छत्तीसगढ़ में | जहां-जहां आपके चरण पड़े, वहां-वहां कमल का फूल मुरझा गया |   मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर आरोप लगाया कि विकास के मुद्दों पर बहस करने से पार्टी कतराती है |  उन्होने प्रधानमंत्री  मोदी को खुले  मंच से 60 महीने बनाम 60 दिन पर बहस करने का चैंलेज भी दिया है |  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं किसी भी मंच पर जनता के बीच आपके जुमला पत्र-2014 और हमारे जन घोषणापत्र एवं जन आवाज़ पर बहस करने को तैयार हूं | मुख्यमंत्री ने अपने सरकार के वादों को दोहराते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता से हमने 36 वादे किये थे, जिनमें से 18 वादों को महज 60 दिनों में ही पूरा कर दिया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार यानि आज बालोद के हथौद गांव में आमसभा को संबोधित करेंगे |  इस आमसभा में पीएम मोदी कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव सहित आस-पास के संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे |