श्रीलंका में ईस्टर के दौरान चर्च और होटलों में सीरियल ब्लास्ट , 129 की मौत , 300 घायल |

0
8

दिल्ली / कोलंबो और श्रीलंका के कई इलाकों में ईस्टर के दौरान 6 बम धमाके हुए हैं | धमाका तीन चर्च और तीन पांच सितारा होटल में हुआ है | इस घटना में 129 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा घायल हैं | धमाके में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है | इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आपात बैठक बुलाई है | पुलिस ने कहा कि कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोबा में एक चर्च को निशाना बनाया गया | इसके अलावा होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी धमाका हुआ है | 

अभी तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। चर्चों में यह धमाके तब हुए जब लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे। पुलिस के मुताबिक स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ। तीन ब्लास्ट होटलों तथा तीन ब्लास्ट चर्चों में हुए हैं। 

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है | साथ ही उन्होंने लोगों से जांच में सहयोग करने की भी अपील की | राष्ट्रपति ने अधिकारियों को जांच करने और हमलावरों को खोजने का आदेश दिया है | 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि वे श्रीलंका में मौजूद भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं |