छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है । सदन में आज कांग्रेस के सदस्य प्रकाश शक्राजित नायक ने जानकारी मांगी । जिसमें उन्होनें रायगढ़ से सरायपाली एनएच के निर्माण हेतु स्वीकृत राशि की जानकारी मांगी और सड़क निर्माण में अनितमित्ता की बात कहते हुए जांच की मांग की । कांग्रेस विधायक श्री नायक के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 81 किलो मीटर की इस सड़क के लिए 496 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है । उन्होने कहा कि 2017 तक इसे पूरा होना था । इसकी शिकायत हुई थी । अब किसी दूसरे ठेकेदार को ठेका दिया गया है, वहां काम चल रहा है । उन्होने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक कर इस संबंध में जानकारी दी थी ।
आज सदन में एक बार फिर मंत्री शिव डहरिया और अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहस हो गयी । दरअसल प्रश्नकाल में उद्योगों में श्रमिकों की मौत का मुद्दा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उठाया । शिव डहरिया ने जवाब दिया, लेकिन जवाब से विपक्ष असंतुष्ट रहा | जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष के साथ विपक्ष के विधाय़क अजय चंद्राकर भी मंत्री के इस जवाब पर अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताई | उन्होंने शब्दों पर ध्यान देने की बात कही, चंद्राकर की बात पर मंत्री शिव डहरिया भड़क गए | शिव डहरिया ने अजय चंद्राकर से कहा-आप बीच में टपक जाते है मंत्री का जवाब तो सुन लीजिए | जिसके बाद मंत्री शिव डहरिया और अजय चंद्राकर के बीच तीखा वाद-विवाद शुरु हो जाता है और हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बाधित हो गई | उधर दोनों तरफ से विवाद बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष अपने सीट से खड़े हुए और कबीर की एक चौपायी के साथ दोनों पक्षों को शालीन व्यवहार की नसीहत दी । स्पीकर ने कहा “शब्द संभारे बोलिए शब्द के हाथ ना पांव, एक शब्द करे औषधि एक शब्द करे घाव”| अध्यक्ष ने सदस्यों से सही शब्द के इस्तेमाल करने का अनुरोध किया |