मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट , अगले 24 घंटे में प्रदेश के सरगुजा संभाग समेत उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना | 

0
4

रायपुर / छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे में प्रदेश के सरगुजा संभाग समेत उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है | इस दौरान बिलासपुर और रायपुर संभाग में भी छिटपुट बारिश के आसार हैं | मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सौराष्ट्र और लगे हुए उत्तर-पूर्वी अरब सागर में एक चक्रवात बन गया है जिसके अगले 24 घंटों में कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है | इसके साथ-साथ दूसरा चक्रवात बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में भी है |  दोनों सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में भारी मात्रा में नमी आएगी |  इससे सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर जिले में एक-दो जगहों पर भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है | मौसम विभाग का अनुमान है कि दोनों सिस्टम का प्रदेश पर असर रविवार को सुबह तक रहने के आसार हैं |