उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़। मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मातमी मोर्हरम आज रायगढ़ सहित पूरे जिले में पूरे जोशों खरोस के साथ मनाया गया। इस दौरान चांदनी चौक में शहर भर के मुस्लिम बहुल मोहल्लों से आये अखाडो का प्रदर्शन और भव्य एवं आकर्षक ताजियों को देखने के लिये लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा और चांदनी चौक सहित आसपास के क्षेत्र में मध्य रात्रि तक गहमा-गहमी बनी रही। देर रात ताजियों की अगुवाई में रैली की शक्ल में अखाड़ो का प्रदर्शन प्रमुख मार्ग पर करते हुए अंत में इन ताजियों को करबला तालाब में पूरी अकीदत के साथ विसर्जित किया गया।
मातमी पर्व मोहर्रम के अवसर पर शहर के विभिन्न मोहल्लों चांदनी चौक, इंदिरा नगर, मधुबन, जूटमिल क्षेत्र से भव्य एवं आकर्षण ताजिये के साथ अखाड़ा निकाला गया। बाजे गाजे और या हुसैन के नारों के बीच ताजिये की अगुवाई में ये अखाडे प्रदर्शन करते हुए चांदनी चौक जहां देर रात अखाडो का बारी-बारी से प्रदर्शन चला। इस दौरान विभिन्न मोहल्लों से आये अखाडा दलों ने एक से एक हैरत अंगेज प्रदर्शन करके दर्शकों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
इस भव्य प्रदर्शन को देखने के लिये हर साल चांदनी चौक क्षेत्र में इस पूरे शहर के हजारों लोग इकट्ठा होते है और देर शाम तक अखाड़ो का प्रदर्शन चलाता है। हर वर्ष की तरह आज भी मोहर्रम के तजिये का दीदार करने और अखाड़ो का प्रदर्शन करने के लिये हजारों की संख्या में लोग जुटे, बाद में इन शफ्फाक ताजियों की अगुवाई में अखाड़ा दल के युवक इसी तरह प्रदर्शन करते हुए सोनारपारा, हटरी चौक, थाना रोड़, धड़ी चौक, सत्तीगुडी चौक होते हुए नारेबाजी के साथ करबला मैदान पहुंचे। जहां देर रात इन ताजियों को अकीदत के साथ करबला तालाब में विसर्जित किया गया।