मंत्री अमरजीत भगत को मिला खाद्य, योजना और संस्कृति विभाग का प्रभार , मोहम्मद अकबर व ताम्रध्वज के विभाग भी मिले |

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद के नए सदस्य अमरजीत भगत को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग का प्रभार सौंपा गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर राज्यपाल के अनुमोदन उपरांत आज यह आदेश जारी कर दिया गया है। अमजीत को मोहम्मद अकबर के पास से फूड और सिविल सप्लाई विभाग दिया गया है। वहीं टीएस सिंहदेव के पास से आर्थिक व साख्यिकी जबकि ताम्रध्वज से पास से सांस्कृति विभाग अमरजीत को दिया गया है।

आपको बता दें कि अमरजीत भगत सीतापुर से चार बार के विधायक हैं। अमरजीत भगत को मंत्री बनाये जाने की अटकलें काफी लंबे समय से लग रही थी, जिस पर शुक्रवार की दोपहर को ऐलान के बाद मुहर लग गयी थी। हालांकि इससे पहले उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की भी चर्चा जोरो पर थी, लेकिन आखिरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमरजीत भगत को मंत्री बनाने का फैसला लिया।