बीजेपी नेता पर धोखाधड़ी का के दर्ज ,मकान दिलवाने के नाम पर लिया था दस लाख |

0
13

रायपुर में भाजपा नेता पर एक महिला ने 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता प्रकाश बजाज के खिलाफ अवंतिविहार इलाके में रहने वाली महिला ने तेलीबांधा थाने में धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है ।

जानकारी के मुताबिक प्रकाश बजाज ने महिला से साल 2016 में मकान दिलवाने के नाम पर 10 लाख रूपए एडवांस के रूप में लिए थे । जो आज तक वापस नहीं किए, और न ही कोई मकान दिलवाया । जब भी वह घर के बारे में बजाज से बात करती हैं तो वह आनाकानी करता था । लिहाजा अब महिला अपने रूपयों के लिए परेशान हो रही है ।पीड़ित महिला के मुताबिक पैसे देने के लिए प्रकाश बजाज बार-बार VIP स्टेट स्थित अपने घर बुलाते थे । इस दौरान छेड़छाड़ भी की गई, जिसकी पहले एक FIR सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई थी । जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रकाश को जेल भेज चुकी है । फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।