बिलासपुर के CMHO कार्यालय में ACB ने की छापामार कार्रवाई , रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ाया नोडल अधिकारी |

0
7

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सीएमएचओ कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापामार कार्रवाई कर नोडल अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी नोडल अफसर अविनाश खरे ने तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की दूसरी किस्त 50 हजार रुपये लेते एसीबी की टीम ने पकड़ा है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है | 

जानकारी के मुताबिक  डॉ अविनाश खरे सरकंडा स्थित सीएमएचओ कार्यालय में नोडल अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं। सिम्स के सामने और पेंड्रा में डॉ राहुल जैसवाल का सोनोग्राफी सेंटर है। डॉ जैसवाल यहाँ आने वाले दिनों में सिटी स्कैन मशीन भी लगाने वाले थे। नोडल अधिकारी डॉ खरे ने डॉ जैसवाल से उनके सोनोग्राफी सेंटर में कभी छापा न पड़ने और संरक्षण देने की बात कह कर डॉ जैसवाल से दोनों सोनोग्राफी सेंटर का एक एक लाख रुपये और सिटी स्कैन मशीन लगवाने पर एक लाख और रिश्वत देने की मांग की थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी को इसकी जानकारी दी थी |  शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने तीन लाख रुपये की मांग की थी |  इसकी पहली किस्त ढाई लाख रुपये पहले ही आरोपी ले चुका है | आज दूसरी किस्त लेते समय उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है | एसीबी की टीम ने डॉ खरे को भ्रटाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2019 के तहत रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।