बहू से ज्यादा बेटों से परेशान हो रहे बुजुर्ग माता-पिता ,बेटों को किया जायदाद से बेदखल | अपनी संपत्ति मंदिर ट्रस्ट देने का किया फैसला |

0
15

  कुछ समय पहले तक बुजुर्ग सास-ससुर बहुओं के खराब रवैये की शिकायत करने पहुंचते थे, लेकिन अब उन्हें बहू से ज्यादा बेटों से परेशानी हो गई है । माता-पिता अपने बच्चे की बेहतर परवरिश और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते । अपने जीवन की पूरी जमा-पूंजी उनको अच्छा भविष्य देने के लिए लगा देते हैं ।  और जब वहीं, बच्चे बड़े होकर माता-पिता को दूध में मक्खी की तरह अपने जीवन से निकाल फेंकते हैं, तो उनपर क्या बीतती होगी इसको शायद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है । आज आपको यह जानकार और भी हैरानी होगी कि बुजुर्ग माता-पिता अपनी बहू से ज्यादा बेटों से परेशान हो रहे हैं । ऐसे न जाने कितने मामले सामने आए हैं ।

बुजुर्ग दंपती ने बेटे-बहू की प्रताड़ना से तंग आकर उन्हें जायदाद से बेदखल कर दिया । मगर इसके बाद असहाय दंपती के सामने अपना खर्च उठाने तक की मुश्किल हो गई ।  बताया जाता है कि  राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में बेटे-बहु की प्रताडऩा से नाराज जैन दंपती ने अपनी संपत्ति को जैन मंदिर ट्रस्ट रामटेक को देने का फैसला किया है । इसके लिए नोटरी की प्रक्रिया पूरी करा ली गई है । दंपती का कहना है कि उनके मरणोपरांत संपत्ति मंदिर ट्रस्ट को चली जाएगी । संपत्ति में 26 एकड़ खेती जमीन के अलावा शहर में मकान और गोलबाजार में एक दुकान भी है । इससे पहले वे अपने बेटों को जीवन यापन के लिए संपत्ति देंगे । 


जैन दंपत्ति ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं । बड़ा बेटा मनोज अपने परिवार के साथ अलग रहता है , दो बेटी भी हैं । दो बेटे व दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है । माता-पिता के इस फैसले से दोनों बेटियों को कोई ऐतराज नहीं है । बुजुर्ग महिला ने कहा कि वे संपत्ति का बंटवारा कर अपने बचे जीवन चैन से गुजारना चाहती है। क्योंकि उनकी उम्र अधिक हो चुकी है। वे बीमार रहती हैं और थाने और कोर्ट के चक्कर वे नहीं काट सकती। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें पुलिस संरक्षण दिया जाए और उनके साथ न्याय किया जाए। 


बुजुर्ग शीला जैन पति राजेंद्र जैन ने बताया कि वे अपनी संपत्ति को सभी  बेटों में बराबर बांट देना चाहती है | लेकिन उनका एक बेटा मुकेश जैन व उनकी पत्नी पूरी संपत्ति अपने नाम कराना चाहते हैं । जिसके वह लगातार लगातार अपने माता-पिता को प्रताडि़त कर रहे और झूठी शिकायत कर थाने का भी चक्कर कटवा रहे हैं । उन्होंने बड़ी बहु रश्मि व मनोज जैन पर भी षड्यंत्र कर परेशान करने का आरोप लगाया । बुजुर्ग दंपति ने इससे परेशान होकर ही दंपती ने अपनी संपत्ति में से बेटों को जीवन यापन के लिए जमीन जायदात देकर बाकी को मंदिर ट्रस्ट में दान देने की ठान ली है । शीला जैन ने अपने बेटे मुकेश व पत्नी अर्चना विश्वकर्मा पर लगातार प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है । उनकी प्रताडऩा से तंग आकर वे किराए के मकान में रहने मजबूर हैं ।