बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में घरेलू विवाद का अनोखा मामला सामने आया है | “सास-बहू” के बीच “कलह” इतना अधिक बढ़ा कि सास ने अपने मृत बेटे की “नौकरी” बहू का ना मिले इसके लिए उसने उसकी शादी की “झूठी” तस्वीरें “अदालत” के समक्ष पेश की | दिलचस्प बात यह है कि ससुराल पक्ष ने शादी की तस्वीरों में अपने बेटे का “फोटों” ना लगाकर “बहू” के साथ फिल्म अभिनेता “सलमान खान” की तस्वीर चस्पा कर दी | ससुराल पक्ष अदालत में यह साबित करना चाहता था कि “अनुकंपा नियुक्ति” के माध्यम से सरकारी नौकरी पाने की “चाह” रखने वाली महिला उनके बेटे की पत्नी नहीं बल्कि किसी “अन्य शख्स” की पत्नी है | ससुराल पक्ष ने “अदालत” में जो तस्वीरें पेश की वो साफतौर पर “फोटोशॉप” से तैयार और एडिट की हुई थी | लड़की और लड़के दोनों की बतौर पति-पत्नी तस्वीरें देखने के बाद “अदालत” हैरान हो गई | जज साहब ने दोनों ही पक्षों की दलीले सुनने के बाद जब पति-पत्नी की तस्वीरें देखी , तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई | तस्वीर में महिला के साथ बतौर पति दिखाई दे रहा शख्स और कोई नहीं बल्कि फिल्म अभिनेता “सलमान खान” साफ-साफ दिखाई दे रहे थे | उन्होंने “वरमाला” भी पहनी हुई थी| अदालत को प्रथम दृष्टया सलमान खान की यह तस्वीर किसी फिल्म के सीन से “कट-पेस्ट” वाली नजर आई | निचली अदालत ने सबूतों के आधार पर “फैसला” बहू के हक़ में सुनाया | इस फैसले पर असंतोष जाहिर करते हुए ससुराल पक्ष ने अब फैमली कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की प्रक्रिया शुरू की है |
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की “शादी” को लेकर “फिल्म इंडस्ट्री” से लेकर उनके “प्रशंसक” बेताब नजर आते है | सलमान खान को शादी की वेशभूषा और उनके चेहरे पर सेहरा बंधे देखने का लोगों को वर्षों से इंतजार है। लेकिन इन दिनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की एक फैमली कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक उनकी बतौर पति-पत्नी “शादी” की एक तस्वीर सुर्खियों में है। अदालत में चल रहे इस मुकदमे में “फरियादी” ने दावा किया है कि सलमान खान की रानी देवी नाम की महिला के साथ शादी हो चुकी है।दूल्हा-दुल्हन के कपड़े पहने सलमान खान की शादी वाली यह तस्वीर फैमली कोर्ट में पेश हुई | चौंका देने वाला यह मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बैकुंठपुर इलाके का है। दरअसल, यहां पर एक महिला को उसके पति की जगह नौकरी मिलने से “वंचित” रखे जाने के कारण उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पूर्व में सलमान खान से शादी हो जाने की “झूठी कहानी” रची है।
“केस डायरी” में आरोप है कि “बसंत” की मौत के बाद उसकी पत्नी रानी देवी को “एसईसीएल” साऊथ ईस्टन कोल्ड फिल्ड लिमिटेड में नौकरी दिलवाने के प्रयास शुरू हुआ । रानी देवी को सरकारी संस्थान में नौकरी मिलती इससे पहले ही सास-बहू के बीच ठनक गई | रानी देवी को उसके ससुराल वालों ने अपने बेटे “बसंत” की “पत्नी” मानने से ना केवल साफतौर पर इनकार किया , बल्कि उसे अपने “घर” से भी निकाल दिया। दरअसल साल भर पहले लंबी बीमारी के चलते रानी देवी के पति “बसंत” की मौत हो गई थी | सरकारी सेवा के प्रावधानों के तहत बसंत के स्थान पर उसकी पत्नी रानी देवी ने अपना दावा पेश किया था | लेकिन उसके इस दावे से उसका ससुराल पक्ष खफा हो गया | रानी देवी की “सास” अपने दूसरे बेटे को मृतक बसंत की जगह नौकरी दिलवाना चाहती थी | सास-बहू के बीच विवाद का यह मामला बैकुंठपुर के कुटुम्ब न्यायालय में पहुंचा। मृतक बसंत के घरवालों ने न्यायालय में जो शादी का रिकॉर्ड भेजे हैं, उसमें उन्होंने अपने बेटे की शादी की तस्वीरों के बजाय फिल्म अभिनेता “सलमान खान” की तस्वीर पेश कर रानी देवी की शादी उनके साथ होना बताया। ससुराल पक्ष का दावा है कि उनकी बहू की शादी उनके बेटे “बसंत” के साथ नहीं बल्कि किसी अन्य शख्स के साथ हुई है | उस व्यक्ति को वे नहीं पहचानते |
अदालत में रानी देवी का मुकदमा लड़ रहे अधिवक्ता सुनील शुक्ला का कहना है कि उसके ससुराल पक्ष ने झूठी और एडिट की गई तस्वीर पेश की है। उनके मुताबिक रानी को उसके पति के स्थान पर “एसईसीएल” में नौकरी ना मिले इसके लिए उसके ससुराल वाले उसकी शादी की फर्जी कहानी गढ़ रहे हैं। वकील के मुताबिक सुनवाई के दौरान शादी की तस्वीर देखकर वकील और न्यायाधीश दोनों चौंक गए। छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर जैसे छोटे कस्बे में ग्रामीण महिला की शादी फिल्म स्टार सलमान खान से होना दिखाना , कोर्ट ने झूठा माना | उनके मुताबिक अदालत का फैसला अभी बहू के पक्ष में आया है , कुटुम्ब न्यायालय ने बहू को सारे अधिकार देने के लिए कहा है।
उधर इस फैसले को चुनौती देते हुए
बहू के ससुराल वालों ने बैकुंठपुर कुटुम्ब न्यायालय के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है। ससुराल वालों ने कोर्ट में यह तक कहा कि उनके बेटे से बहू का कभी भी कोई वास्ता नहीं रहा है। बिलासपुर जिला अदालत से लेकर हाईकोर्ट तक के परिसर में शुक्रवार को वादी और प्रतिवादी दोनों ही पक्षों से रूबरू होने के लिए मीडिया कर्मियों और वकीलों का तांता लगा रहा | लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्ष मौके से “ओझल” हो गए |