पर्यवरण को संरक्षित कर रखने की एक छोटी पर अनोखी पहल |

0
11

जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \ जशपुर कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की अगुवाई में आज जशपुर जिले की 21वीं वर्षगांठ के मौके पर अधिकारी कर्मचारी, स्वंय सेवी, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं जशपुर के नागरिक सामूहिक रूप से श्रमदान कर जशपुर के सतीतालाब की साफ-सफाई एवं गहरीकरण और पर्यावरण संरक्षित करने की पहल की | गौरतलब हो कि जशपुर जिले की स्थापना 25 मई सन 1998 में हुई थी | इस मौके पर कुनकुरी विधायक यू ड़ी मिंज, नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज, कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ,पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल, वनमंडलाधिकारी कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के सीईओ राजेंद्र कटारा,सी आर पी एफ कमांडेंट एडीएम आई एल ठाकुर, सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, समाज सेवी रामप्रकाश पांडे मौजूद रहे |

यह उल्लेखनीय है कि जशपुर में जल एवं जल स्त्रोतों के संरक्षण का विशेष अभियान संचालित है। जशपुर शहर से लगे पनचक्की डेम और तिवारी नाला की जनसहयोग से साफ-सफाई के बाद जिला प्रशासन ने जशपुर जिले की वर्षगांठ के मौके पर सती तालाब की साफ-सफाई का कार्य जशपुरवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कराए जाने का निर्णय लिया है। शहर के मध्य स्थित सती तालाब का सौन्दर्यीकरण भी कराया जाएगा। इस तालाब को एक पिकनिक स्पॉट/चौपाटी के रूप में विकसित किए जाने की कार्ययोजना तैयारी की गई है। इसके मद्देनजर तालाब में वृहद् मात्रा में  मौजूद जलकुम्भी एवं जलीय खरपतवार को हटाने के बाद इसके प्रदूषित पानी को खाली कराया गया है, ताकि इसके गहरीकरण का कार्य कराया जा सके। आज सुबह 25 मई से इसके गहरीकरण  कार्य का श्रमदान से  शुभारंभ किया गया कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, शहर के सभी संगठनों, स्वंय सेवी समाज सेवी संस्थाओं के लोगों से सती तालाब के श्रमदान कार्य में सहभागी होने पर धन्यवाद कहा है।