परीक्षा होने से पहले ही प्रश्नपत्र हुआ लीक , डौंडी लोहारा स्थित शासकीय एकलव्य महाविद्यालय का है मामला ।

0
6

किशोर साहू /

बालोद। बालोद जिले के डौंडीलोहारा स्तिथ शासकीय एकलव्य महाविद्यालय में बीएससी भाग-2, का 29 मई को होने वाले रसायन शास्त्र का पेपर लीक किए जाने का मामला सामने आया हैं।

मिली एक जानकारी के मुताबिक 29 मई 2019 को बीएससी भाग-2 का रसायन शास्त्र की परीक्षा होनी थी। इस परीक्षा से सम्बंधित पेपर डौंडीलोहारा थाने के मालखाने में सुरक्षित रखवाए गए थे।

दरअसल एकलव्य महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक राजू लाल कोसरे ने बीएससी भाग-2 का 29 मई 2019 को होने वाले रसायन शास्त्र की परीक्षा का पेपर 29 अप्रैल को डौंडीलोहारा थाने के मालखाने से से निकाल लिया।जब महाविद्यालय में आकर पेपर के ऊपर तारीख को देखा गया तो वह 29 मई को होने वाले रसायन शास्त्र का पेपर निकला। जिसके बाद सहायक प्राध्यापक द्वारा उसे वापस सील लगा थाने के मालखाने में जमा करवा दिया। उक्त मामले की जानकारी प्रभारी प्राचार्य आरके जैन ने 1 अप्रैल को दुर्ग यूनिवर्सिटी को मामले की सूचना दे दी हैं।

महाविद्यालय के प्रिंसिपल आरके जैन ने बताया कि 29 मई 2019 को बीएससी भाग-2 की रसायन शास्त्र की परीक्षा उसी दिन ही होगी, लेकिन पेपर में अब बदलाव किया जाएगा। वही मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही गई हैं।