पकिस्तान ने जारी किया भारतीय पायलट का विडिओ | भारत और पकिस्तान के बीच युद्ध की सम्भावनाओ के मद्देनजर पकिस्तान ने एक भारतीय पायलट के अपने कब्जे में होने का दावा किया है | पकिस्तान के मुताबिक गिरफ्तार पायलट का नाम विंग कमांडर अभिनंदन है | हालांकि पकिस्तान ने इस पायलट के बारे में कोई अधिकृत सुचना ना तो भारत सरकार को दी है और ना ही DGMO को इस बीच भारतीय विदेश सचिव स्तर के अधिकारी रविश कुमार ने कहा है कि कार्यवाही के दौरान एक भारतीय पायलट लापता है | जिसकी खोजबीन की जा रही है | देखिये पकिस्तान की ओर से जारी उस विडिओ को जिसमे भारतीय पायलट के उसके कब्जे में होने का दावा किया जा रहा है |
वही MEA ( मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स ) के स्पोक्स पर्सन रवीश कुमार ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि आज पकिस्तान एयरफोर्स के F -16 हमारे वायु क्षेत्र में दाखिल हुए थे | जिसके बाद भारतीय वायु सेना के MIG -21 विमानों ने उन्हें खदेड़ा | इस बीच हमरे लड़ाकू विमानों ने एक F-16 को मार गिराया को पकिस्तान सीमा में जा गिरा | वही इस घटना में हमारा एक MIG 21 इस में नष्ट हुआ है, जिसका पायलट अभी लापता है |