धमतरी के सिंहवा इलाके के साल्हेभाठ के जंगल में तड़के सुबह CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई | मुठभेड़ में CRPF के एक जवान शहीद हो गया । वहीं एक जवान के घायल होने की खबर है । घाल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है | शहीद जवान का नाम हेड कॉन्स्टेबल हरीश चंद्र पाल है और वह भोपाल का रहने वाला था । घायल जवान का नाम सुधीर कुमार बताया जा रहा है ।
बतादें कि लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित सिहावा इलाको में जवानों की सर्चिंग बढ़ा दी गई है | CRPF और जिला पुलिस बल के जवान बीहड़ जंगलों और सीमावर्ती इलाकों में लगातार सर्चिंग कर नक्सलियों की तलाश में जुटे हैं | आज तड़के CRPF 211 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे | इस दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गया । नक्सलियों ने जवानों को करीब आता देख फायरिंग शुरू कर दी । जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की । दोनों ओर से सुबह से रूक-रूक कर फायरिंग होती रही । इस बीच नक्सली जवानों को भारी पड़ता देख भाग निकले । मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और एक जवान घायल हो घायल हो गया | बताया जा रहा है CRPF 211 बटालियन के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है । डीजीपी ने घटना की पुष्टि करते हुुए बताया, अभी इलाके में सर्चिंग चल रही है, मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक घायल है, सर्चिंग पर पुलिस पार्टी गयी हुई थी, इसी दौरान ये मुठभेड़ हुई है । 1 अप्रैल को पुलिस ने खल्लारी के जंगल से दो नक्सली कमांडर को किया था गिरफ्तार , नक्सली अपने साथी की बदला लेने की कर रहे कोशिश |
ज्ञात हो कि कल नक्सलियों ने कांकेर के पखांजूर में नक्सियों ने BSF के जवानो पर हमला कर दिया था | हमले में चार जवान शहीद हो गए थे | वही कुछ जवान घायल है जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है |