उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]
रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ व रायगढ़ दो वनमंडल है और दोनो ही वनमंडल का जंगल आग की लपटों से धधक रहा है। हर दिन जिले के जंगल मे दावानल की घटनाएं घटित हो रही है। जहां आज भी रायगढ़ रेंज ,घरघोड़ा व तमनार रेंज में दावानल हुई। वहीं धरमजयगढ़ वनमंडल के बोरो रेंज में दावानल के सबसे अधिक पॉइंट थे। इसके अलावा छाल, धरमजयगढ़, लैलूंगा व कापू रेंज के जंगल मे आग लगने की घटनी हुई। हालांकि स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज रायगढ़ रेंज के बंगुरसिया पूर्व के कक्ष क्रमांक 914 में दो जगह, 915 में पांच पॉइंट , कक्ष क्रमांक 916 में चार पॉइंट पर आग लगा। वहीं घरघोड़ा रेंज के कक्ष क्रमांक 1300, 1299 व 1201 में दावानल की घटना हुई। इसके अलावा तमनार रेंज के कक्ष क्रमांक 837 व 830 में दो जगह आग लगी थी। वहीं अगर बात धरमजयगढ़ वनमंडल की किया जाए तो यहां सबसे अधिक दावानल का पॉइंट आज बोरो रेंज में देखा गया। बोरो रेंज के कक्ष क्रमांक 700 में आग के दो पॉइंट, कक्ष क्रमांक 701 में एक, 642, 662 में एक-एक पॉइन्ट कक्ष क्रमांक 665 में दो, 682, 664, 666 में एक-एक कक्ष क्रमांक 667 में दो पॉइंट पर आग लगी थी। छाल रेंज में कक्ष क्रमांक 577, 578, धरमजयगढ़ रेंज के कक्ष क्रमांक 437, कापू रेंज के कक्ष क्रमांक 49p, 43p ,44p, 21, 46p, 48p, 15, 16 व 17 में दवानाल की घटना हुई। इसके साथ ही लैलूंगा रेंज में आमपाली, राजपुर, पहाडलुडेग सहित नौ जगह पर दावानल की घटना हुई।
आग पर काबू पाने की बात कह रहे वन अधिकारी
रायगढ़ रेंजर आरसी यादव से जब मोबाइल पर चर्चा की गई तो उन्होंने आज बंगुरसिया में आग लगने की पुष्टि की। वहीं बोरो रेंज प्रभारी मोहन खड़िया ने भी बोरो रेंज में आग लगने व तमनार रेंजर ने भी जंगल मे आग लगने के बाद उस पर काबू कर लेने की बात बताई। वहीं जब घरघोड़ा एसडीओ टीसी पहारे जी से मोबाइल पर दावानल को लेकर चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में आग लगने की घटना घटित हो रही है, लेकिन सूचना मिलने के बाद तत्काल उस पर काबू पाया जा रहा है। सभी सर्किल व परिसर रक्षकों को आग पर निगरानी रखते हुए सक्रिय रहने निर्देशित किया गया है।