तीसरा वनडे मैच आज , धोनी के घर में सीरीज जितने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम |

0
9

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा |  यह मैच आज यानी शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा |  इससे पहले टॉस 1:00 बजे किया जाएगा. टीम इंडिया ने हैदराबाद और नागपुर वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. ऐसे में टीम इंडिया रांची के राजकुमार धोनी को 3-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज जीत का तोहफा देना चाहेगी |  पांच मैचों की सीरीज के इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी पर नजरें होंगी, जो अपने गृहनगर में खेलने उतरेंगे | 

रांची में आखिरी बार नीली जर्सी में दिखेंगे धोनी

धोनी अपने घरेलू मैदान पर संभवत: अंतिम मैच खेलेंगे, क्योंकि ऐसा संभावनाएं हैं कि धोनी वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. संभवत: आखिरी बार धोनी नीली जर्सी में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे. नागपुर और हैदराबाद वनडे में टीम इंडिया ने करीबी जीत हासिल की थी. जिस तरह से दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने प्रदर्शन किया था उस लिहाज से पूरी उम्मीद है कि वह तीसरे मैच में भी भारत को कड़ी टक्कर देगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में हार उसे सीरीज से बाहर कर देगी.

अंबति रायडू बने सिरदर्द

विश्व कप के लिहाज से अंबति रायडू को चौथे नंबर का अच्छा विकल्प माना जा रहा है. लेकिन, बीती दो पारियों में वह विफल रहे हैं. भारतीय टीम में बाकी के तीन मैचों के लिए बदलाव हुआ है |  सिद्धार्थ कौल के स्थान पर भुवनेश्वर टीम में आए हैं | भारत की गेंदबाजी हालांकि सही रास्ते पर है | लेकिन, हो सकता है कि भुवनेश्वर को अंतिम-11 में मौका दिया जाए और मोहम्मद शमी या जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठना पड़े |  स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है |  दोनों मैचों में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने कमान संभाली है | चहल यह मैच खेलते हैं या नहीं इस पर भी नजरें होंगीं |