जीरो रन से हारी न्यूजीलैंड,छटवा विश्व विजेता बना इंग्लैंड ,44 साल बाद बने बादशाह |

0
8

इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप जीता है | वह चौथी बार फाइनल में पहुंची थी | न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 242 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच सुपर ओवर में गया | जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 16 रनों की चुनौती रखी | सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा और इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विजेता घोषित किया गया | इंग्लैंड के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाए | उन्होंने 98 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए | जोस बटलर ने 59 रन बनाए |  


टाई के बाद बाउंड्री की संख्या के आधार पर मेजबान इंग्लैंड की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया | 1992 के बाद पहली बार फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ये पहला वर्ल्ड कप खिताब है |  वर्ल्ड कप पर कब्जा करने वाली इंग्लैंड छठी टीम है |  इससे पहले वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान वर्ल्ड कप पर कब्जा कर चुके हैं |   

मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए विलियमसन का अफ़सोस छलक रहा था | उन्होंने कहा देखिए, ये बस एक अतिरिक्त रन की बात नहीं थी. उस मैच में कई सारी छोटी-छोटी चीजें थीं, जो किसी भी तरफ मैच ले जा सकती थीं | इंग्लैंड को बधाई. हमारे लिए चीजें चुनौतीपूर्ण थीं | हमने जैसा सोचा था, उससे थोड़ी अलग थीं पिचें | बहुत बातें हुईं कि इन पिचों पर 300 प्लस स्कोर बनेगा | मगर पूरे टूर्नमेंट में ये बहुत बार होता नज़र नहीं आया. मैं पूरी न्यूज़ीलैंड टीम को शुक्रिया कहना चाहूंगा | हमें टूर्नमेंट में बनाए रखने के लिए टीम ने जैसा संघर्ष किया, जिस तरह से खेली और हमें इतने आगे फाइनल तक लेकर आई, उस सबके लिए टीम को बहुत बहुत शुक्रिया | विलियमसन ने कहा पिच सूखी थी, रन बनाना मुश्किल हो रहा था | हम अपने टोटल स्कोर में 2

0 रन और जोड़ना चाहते | मगर वर्ल्ड कप फाइनल के हिसाब से 240-250 का स्कोर अच्छा था | दोनों टीमों ने दिल लगाकर खेला | बहुत संघर्ष किया. मैच का आखिरी बॉल तक जाना और फिर सुपर ओवर के आखिरी बॉल तक पहुंचना, ये बहुत मुश्किल था | बेन स्टोक्स के बैट पर बॉल लगकर चौका चले जाना, ये तो शर्मनाक था | है कि नहीं? उस तरह के मौके पर ऐसा कतई नहीं होना चाहिए | शायद ये वर्ल्ड कप जीतना हमारे हिस्से में था ही नहीं | शायद इस मैच को रिव्यू करना बहुत मुश्किल है | वो भी तब, जब आप इस तरह के अंतर से हारे हों |