जादू टोना के शक में कर दी महिला की हत्या , आरोपी गिरफ्तार |

0
7


प्रेम प्रकाश शर्मा [Edited By : शशिकांत साहू ]

जशपुर | जशपुर सिटी कोतवाली जशपुर के ग्राम जिंलींग में जादू टोना के शक में एक महिला की घला घोटकर हत्या कर दी | हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |  हत्या में उपयोग की गई स्कूटी भी पुलिस ने जप्त कर लिया है | बताया जाता है कि ग्राम जिंलींग के रहने वाले राम भगत ने हफ्ते भर पहले अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कर्राई थी | जिसपर पुलिस ने खोजबीन शुरू की | 

बताया जाता है कि जांच दौरान पुलिस कुछ अनहोनी के शक पर संदेह के आधार पर अनिल राम व उसके भाई विरेन्द्र राम पूछताछ की | पूछताछ में गोलमोल जवाब देने लगे ,जिससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली | उन्होंने बताया कि जब मृतिका छंदनी बाई रात में घर के बाहर बैठी थी तभी उसके बाई के गले में रस्सी को फंसा कर कसकर दबाकर खींचकर गला घोंटकर हत्या कर दिया । उन्होंने बताया कि हत्या करने के पश्चात अपने साथी संतोष भगत को जाकर बताया और लाश को छुपाने के लिये बोला और दोनो मिलकर अनिल राम के घर गये और अनिल राम ने अपने भाई विरेन्द्र राम व नाबालिग पड़ोसी को साथ लेकर घर से बोरा निकालकर व अपने घर का मोटर सायकल से तथा पड़ोसी जागेश्वर के स्कुटी को मांगकर शव को बोरे में भरकर स्कुटी के बीच में रखकर मोटर सायकल व स्कुटी से नीमगांव डेम ले जाकर बोरा में पत्थर डालकर चारों ने मिलकर डेम के मुहाने के पानी में शव को पत्थर से दबाकर छिपा दिये । उन्होंने बताया कि शव को छिपाने के बाद चारों लोग अपने – अपने घर आ गये | मुख्य आरोपी अनिल राम ने डेम में जाकर देखा तो शव का बोरा दिखाई दे रहा था, तब वह वापस घर आकर घर से फावड़ा लेकर रात्रि में डेम में जाकर शव को बाहर निकालकर डेम के किनारे खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया था ।

पुलिस ने शव को आरोपी अनिल राम के निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भी दिया है  | आरोपी अनिल राम ने बताया कि 2015 में मेरी पत्नी सायकिल से गिर गई थी और उसका पैर टुट गया था और उसका गर्भपात हो गया था, एक दिन छंदनी बाई ने टुटे हुये पैर को छु कर सहलाया उसी दिन उसकी पत्नी का पैर में सुजन और दर्द अत्यधिक होने लगा, तब आरोपी अनिल राम ने छंदनी बाई को जादु टोना की हो बोलकर लड़ाई झगड़ा किया था | उन्होंने बताया कि घटना से 10 दिन पुर्व आरोपी का एक नग भैंसा अचानक मर गया, तब आरोपी ने छंदनी बाई के उपर जादु करने का शंका कर मारने की योजना बनाया था  | पुलिस ने आरोपी अनिल राम, विरेन्द्र राम, संतोष राम को गिरफ्तार किया गया तथा अपचारी बालक को संरक्षण में लिया गया है चारों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।