जस्टिस पी.आर रामचंद्र मेनन होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 13 वें चीफ जस्टिस |

0
8

बिलासपुर / केरल हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस पी आर रामचंद्र मेनन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 13 वें चीफ जस्टिस होंगे।कॉलेजियम की अनुंशसा के अनुसार सीजेआई रंजन गोगोई ने उनका तबादला आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जस्टिस रामचन्द्र की नियुक्ति का वारंट जारी किया गया है | वर्तमान में जस्टिस प्रशांत मिश्रा प्रभारी मुख्य न्यायाधीश थे | बताया जा रहा है कि पीआर रामचन्द्र जल्द ही छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर जल्द ही शपथ ले सकते हैं | 

बता दें कि पिछले दिनों बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को लोक आयोग का सदस्य बनाया गया था |  इसके चलते जस्टिस त्रिपाठी ने हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के पद से इस्तीफा दे दिया था | तब से जस्टिस प्रशांत मिश्रा प्रभारी चीफ जस्टिस हैं | अब पी.आर रामचन्द्र मेनन को नया चीफ जस्टिस बनाया गया है | बताया जा रहा है कि जस्टिस रामचन्द्र केरला हाई कोर्ट के सबसे सीनियर जजों में से एक हैं |  

जानकारी के मुताबिक एक जून 1959 को जन्में जस्टिस रामचंद्र मेनन ने एर्नाकुलम के गवर्नमेंट ला कालेज से डिग्री ली। इसके बाद 8 जनवरी 1983 को एक वकील के रूप में उनका नामांकन दर्ज हुआ. उन्होंने लेबर, इंश्योरेंस और कान्सिट्यूशनल ला के क्षेत्र में एर्नाकुलम में वकालत की। 5 जनवरी 2009 को केरल उच्च न्यायालय में एडिशनल जज का दायित्व संभाला. केरल उच्च न्यायालय ने 15 दिसंबर 2010 को उन्हें नियमित जज के रूप में नियुक्त किया था।